
देशभर में कोरोना टीकाकरण का अभियान जारी।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जबकि 145 लोगों से कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,788 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 14,457 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं। रविवार को कोरोना से देशभर में 145 लोगों की मौत होने की सूचना है।
कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1,02,11,342
वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,05,71,773 हो गई है। कोरोना संक्रमित सक्रिय मामलों की संख्या 2,08,012 है। कोरोना इलाज से कुल ठीक होने वालों स्कूलों की संख्या 1,02,11,342 है। जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढकर 1,52,419 हो गई है। बता दें कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए 16 जनवरी से भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है।
Updated on:
18 Jan 2021 10:03 am
Published on:
18 Jan 2021 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
