
कोरोना इलाज के बाद घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 1,07,38,501।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,738 मामले सामने आए हैं। इसके साथ की कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,46,914 पहुंच गई है। कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 1,51,708 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 11,799 स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कुल 1,07,38,501 लोग ठीक हो चुके हैं। मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे 138 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। इसके साथ ही कुल मौत का आंकड़ा 1,56,705 पहुंच गया है।
वहीं महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना संकट गहराता जा रहा है। बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में करीब चार महीने बाद संक्रमण के 8,807 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21 लाख 21 हजार 119 हो गई है। वहीं 80 और मरीजों की मौत होने की जानकारी सामने आई है।
बता दें कि 24 फरवरी तक देशभर में 1 करोड़ 26 लाख 71 हजार 163 स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को कोविड.19 का टीका लगाया जा चुका है।
Updated on:
25 Feb 2021 11:07 am
Published on:
25 Feb 2021 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
