18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 : 24 घंटे में सामने आए 18,088 मामले, 264 की मौत

स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 99,97,272। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,27,546।

less than 1 minute read
Google source verification
corona.png

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,088 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,03,74,932 हो गई है। 264 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,50,114 तक पहुंच गई है। वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,27,546 है। कोरोना इलाज के बाद घर लौटने वालों की संख्या बढ़कर 99,97,272 हो गई है।

आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 5 जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17,74,63,405 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 9,31,408 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

चेन्नई में 3 और नए स्ट्रेन के केस सामने आए

बता दें कि मंगलवार को चेन्नई में कोरोना नए स्ट्रेन के तीन पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इससे पहले भी चेन्नई में नए स्ट्रेन का एक मामला सामने आ चुका है। चेन्नई ब्रिटिश स्ट्रेन के अब तक चार मामले सामने आ चुके हैं। इस बात की पुष्टि तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य सचिव डॉ. राधाकृष्णन ने की है। भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन की संख्या बढ़कर 58 हो गई है।