
2020 की तरह 2021 में भी कोरोना वायरस संक्रमण जारी।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण ( coronavirus infection ) का कहर 2020 की तरह 2021 में भी जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20,036 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,02,86,710 हो गई है। इसके साथ ही गुरुवार को कोरोना संक्रमण से 256 लोगों ने दम तोड़ दिया। अब कोविड-19 ( COVID-19 ) से कुल मौतों की संख्या 1,48,994 हो गई है। इस समय देश में सक्रिय मामलों की संख्या 2,54,254 है। जबकि कुल रिकवरी की संख्या 98,83,461 है।
17 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट
दूसरी तरफ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक भारत में 2020 के अंतिम दिन तक कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के लिए कुल 17,31,11,694 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 10,62,420 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
बता दें कि बुधवार को कोरोना वायरस के 21,821 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,02,66,674 हो गई थी। बुधवार को कोरोना से 299 लोगों की मौत हुई थी।
Updated on:
01 Jan 2021 11:31 am
Published on:
01 Jan 2021 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
