
देश के हर नागरिक को टीकाकरण शुरू होने का इंतजार है।
नई दिल्ली। देशभर में कोरेना वायरस का संक्रमण जारी है। राहत की बात ये है कि इसकी रफ्तार धीमी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 18,177 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 217 लोगों की मौत हुई है। नए मामले सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 करोड़ 3 लाख 23 हजार 965 हो गई है। 217 नई मौतें के बाद कुल मौतों की संख्या 1,49,435 हुई।
वर्तमान में देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,47,220 है। कोरोना से ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या 99,27,310 हो गई है।
वैक्सीन को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान
दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के बीच अब देश के हर व्यक्ति को बेसब्री से वैक्सीन का इंतजार है। आज डीसीजीआई की ओर से कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में बड़ा ऐलान हो सकता है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने आज सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरकार वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है।
Updated on:
03 Jan 2021 11:04 am
Published on:
03 Jan 2021 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
