24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19: चार स्कूल के 27 छात्र कोरोना पॉजिटिव, स्कूलों को किया गया बंद

स्कूलों में coronavirus ने दी दस्तक आंध्र प्रदेश के चार प्राइवेट स्कूल के 27 छात्र कोरोना पॉजिटिव (corona positive)

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Oct 22, 2020

COVID-19: 27 Students corona positive in Andhra Pradesh

आंध्र प्रदेश में 27 छात्र कोरोना पॉजिटिव।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का कहर लगातार जारी है। इस महामारी को रोकने और उसकी चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लागू है। हालांकि, Unlock के तहत देश को दोबारा खोला जा रहा है। अब तक कई सारी चीजें खुल चुकी हैं। गृह मंत्रालय ने Unlock 5.0 में स्कूलों को भी खोलने की इजाजत दे दी है। कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक को खोल दिया गया है। लेकिन, कोरोना का कहर अब स्कूलों तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश में चार प्राइवेट स्कूल के 27 छात्र कोरोना पॉजिटिव ( Students corona positive ) पाए गए हैं, जिसके बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

पढ़ें- सोशल मीडिया पर घटी PM मोदी की लोकप्रियता! संबोधन को Youtube पर महज इतने लोगों ने देखा

27 छात्र कोरोना पॉजिटिव

जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय के आदेश के बाद कई राज्यों में स्कूल खुल गए थे। छात्र स्कूल भी जा रहे हैं। लेकिन, आंध्र प्रदेश के कुरुनूल जिले स्थित चार प्राइवेट स्कूल के 27 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस खबर के सामने आते ही सनसनी मच गई और स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, रीशैलम माता स्कूल, बालसुब्रमण्यम, विजडम, डीएवी स्कूल के छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इधर, संक्रमित सभी 27 छात्रों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं, कुछ गंभीर छात्रों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, जो छात्र संक्रमित छात्रों के संपर्क में आए थे, उनका भी टेस्ट किया जाएगा। साथ ही परिजनों की भी जांच होगी।

पढ़ें- तीन साल से लापता गोरखा नेता बिमल गुरुंग आए सामने, NDA से नाता तोड़ TMC को समर्थन देने का ऐलान

शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का दौरा

रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल टीचर्स और अन्य स्टाफों का भी कोरोना टेस्ट हो सकता है। इस घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कई स्कूलों का दौरा किया और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं इस घटना से अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। अब देखना ये है कि सरकार इस मामले पर क्या एक्शन लेती है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग