
आंध्र प्रदेश में 27 छात्र कोरोना पॉजिटिव।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का कहर लगातार जारी है। इस महामारी को रोकने और उसकी चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लागू है। हालांकि, Unlock के तहत देश को दोबारा खोला जा रहा है। अब तक कई सारी चीजें खुल चुकी हैं। गृह मंत्रालय ने Unlock 5.0 में स्कूलों को भी खोलने की इजाजत दे दी है। कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक को खोल दिया गया है। लेकिन, कोरोना का कहर अब स्कूलों तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश में चार प्राइवेट स्कूल के 27 छात्र कोरोना पॉजिटिव ( Students corona positive ) पाए गए हैं, जिसके बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
27 छात्र कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय के आदेश के बाद कई राज्यों में स्कूल खुल गए थे। छात्र स्कूल भी जा रहे हैं। लेकिन, आंध्र प्रदेश के कुरुनूल जिले स्थित चार प्राइवेट स्कूल के 27 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस खबर के सामने आते ही सनसनी मच गई और स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, रीशैलम माता स्कूल, बालसुब्रमण्यम, विजडम, डीएवी स्कूल के छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इधर, संक्रमित सभी 27 छात्रों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं, कुछ गंभीर छात्रों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, जो छात्र संक्रमित छात्रों के संपर्क में आए थे, उनका भी टेस्ट किया जाएगा। साथ ही परिजनों की भी जांच होगी।
शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का दौरा
रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल टीचर्स और अन्य स्टाफों का भी कोरोना टेस्ट हो सकता है। इस घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कई स्कूलों का दौरा किया और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं इस घटना से अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। अब देखना ये है कि सरकार इस मामले पर क्या एक्शन लेती है।
Published on:
22 Oct 2020 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
