नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई, नोएडा सहित सहित अन्य महानगरों में कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आने का सिलसिला जा जारी है। अब चेन्नई में कोरोना नए स्ट्रेन के तीन पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इससे पहले भी चेन्नई में नए स्ट्रेन का एक मामला सामने आ चुका है। चेन्नई ब्रिटिश स्ट्रेन के अब तक चार मामले सामने आ चुके हैं। इस बात की पुष्टि तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य सचिव डॉ. राधाकृष्णन ने की है।
ब्रिटिश पीएम का दौरा रद्द बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन के बढ़ते संकट के बीच अपने देश में फिर से लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं बोरिस जॉनसन ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए कम से कम फरवरी के मध्य तक नया नेशनल लॉकडाउन लगाया है। ताकि नए स्ट्रेन को रोका जा सके। एक तरफ ब्रिटेन में कोरोना की वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है तो दूसरी तरफ लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।