
अमरीका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण ( coronavirus Pandemic ) का कहर जारी है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Health Ministry ) की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज कराने के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने वालों में 52 फीसदी पांच राज्यों से हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल का नाम शामिल है।
भारत में करीब एक करोड़ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 26 हजार मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 99,77,834 हो गई है। भारत में कोरोन वायरस की चपेट में आने के बाद 1,44,829 लोग दम तोड़ चुके हैं।
बता दें कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमरीका है। वहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 1,76,18,757 है। जबकि 3,17,664 लोगों की मौत हुई हैं। कोविड—19 से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील है जहां पिछले 24 घंटे में 68 हजार नए मामले सामने आए हैं ।
Updated on:
18 Dec 2020 08:44 am
Published on:
18 Dec 2020 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
