
कोरोना संक्रमण में लगातार कमजोर होने का सिलसिला जारी है।
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण में लगातार कमजोर होने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,732 नए मामले सामने आए। यह संख्या छह महीनों में सबसे कम हैं। इसी के साथ कुल मामले बढ़कर 1,01,87,850 हो गए हैं। इसके साथ ही अब तक 97,61,538 लोगों के ठीक होने से राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.82 प्रतिशत हो गई है।
24 घंटे में 279 की मौत
हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में 24 घंटे की अवधि में संक्रमण से 279 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,47,622 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 18,732 नए मामले सामने आए। इससे पहले एक जुलाई को 18,653 नए मामले आए थे। देश में कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की सख्या 2,78,690 है जो कुल मामलों का 2.73 प्रतिशत है। आईसीएमआर के अनुसार 26 दिसंबर तक देशभर में 16,81,02,657 नमूनों की जांच हुई है। इनमें शनिवार को हुई 9,43,368 जांच भी शामिल हैं।
Updated on:
27 Dec 2020 01:26 pm
Published on:
27 Dec 2020 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
