23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 9,309 नए मामले सामने आए, 87 की मौत

75 लाख से ज्यादा लोगों को लगाई गई वैक्सीन। देश में कोरोना के कुल मामले 1,08,80,000।

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus

अभी तक कोरोना संक्रमण से 1,55,447 लोगों की मौत।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमण का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के नौ हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। राहत की बात ये है कि दो दिनों से लगातार 10 हजार से कम कोरोना केस सामने आए हैं। इस बीच सूचना ये भी है कि गुरुवार को 87 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन 15,858 लोग कोरोना का इलाज से ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं।

दूसरी तरफ देश में टीकाकरण अभियान के तहत 75 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। गुरुवार को 4.87 लाख लोगों को वैक्सीन लगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 8 लाख 80 हजार हो गए हैं। कुल एक लाख 55 हजार 447 लोगों को जान जा चुकी है। एक करोड़ पांच लाख 89 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 35 हजार हो गई है।

वर्तमान देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,35,926 और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,05,89,230 है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग