12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19 : महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक में भी 2 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू

रात में 10 से लेकर सुबह 6 बजे तक घर से बाहर निकलने पर रोक। आपात स्थिति में ही नाइट कर्फ्यू में छूट देने का प्रावधान।

less than 1 minute read
Google source verification
bs yeddyurappa

नाइट कर्फ्यू में आपात स्थिति में छूट देने का प्रावधान।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण और ब्रिटेन में नया स्ट्रेन सामने आने के बाद से कर्नाटक में लोगों की बढ़ती चिंता को देखते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आज से 2 जनवरी तक कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। नाइट कर्फ्यू आज रात से ही लागू हो जाएगा। नाइट कर्फ्यू रात में 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान किसी को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। केवल आपात स्थिति में इसमें छूट दी जा सकती है।

लोग नए स्ट्रेन को लेकर चिंतित

बता दें कि एक दिन पहले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा था कि अभी राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार के प्रसार और महाराष्ट्र में रात में कर्फ्यू लागू होने के बाद उन्होंने कर्नाटक में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। अब येदियुरप्पा ने कहा है कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद से प्रदेश और देश के लोग परेशान हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग