8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COVID-19: दिल्ली में AIIMS का डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव, क्वारंटाइन में स्टॉफ

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के एक रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि डॉक्टर में संक्रमण पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन किया

2 min read
Google source verification
COVID-19: दिल्ली में AIIMS का डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव, क्वारंटाइन में स्टॉफ

COVID-19: दिल्ली में AIIMS का डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव, क्वारंटाइन में स्टॉफ

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है। यहां तक कि अब कोरोना मरीजों ( Coronavirus patient ) का इलाज करने वाले डॉक्टर भी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने लगे हैं।

ताजा मामला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) से जुड़ा है। यहां एक रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना संक्रमण ( Coronavirus Infection ) की पुष्टि हुई है।

चौंकाने वाली बात यह है कि संक्रमित डॉक्टर की कोई ट्रैवल हिस्ट्री ( Travel history ) भी नहीं पाई गई है। डॉक्टर में कोरोना संक्रमण ( Coronavirus outbreak ) पाए जाने के बाद एम्स में हड़कंप मच गया, जिसके तुरंत बाद उसके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन ( Quarantine ) कर दिया गया है।

Coronavirus: लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 4053 लोग हिरासत में लिए गए

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के छह डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

इससे पहले बुधवार को दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल ( Safdarjung Hospital ) के दो डॉक्टर कोरोना वायरस ( Coronavirus Infection ) से संक्रमित पाए गए थे। सूत्रों के अनुसार दोनों संक्रमित डॉक्टर कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) के मरीजों का इलाज करने वाली टीम में शामिल थे।

दोनों डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित ( Coronavirus Outbreak ) होने की वजह इलाज के दौरान मरीजों के संपर्क में आना माना गया।

सफदरजंग हॉस्पिटल की एक महिला रेजीडेंट डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाई गईं। संक्रमित महिला डॉक्टर की ट्रैवल हिस्ट्री बताई जा रही है।

93 साल के बुजुर्ग और 88 साल की पत्नी ने कोरोना को हराया, दोनों ऐसे पाई मौत पर विजय!

वहीं, दिल्ली के एक अस्पताल के एक डॉक्टर का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया था। इसके साथ ही दिल्ली में इस संक्रमण से प्रभावित डॉक्टरों की कुल संख्या 6 हो गई है।

यह डॉक्टर सरदार पटेल अस्पताल के हैं और प्रशासन अब इनके संक्रमण के स्रोत का पता लगा रहा है। इससे पहले, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूशन के एक डॉक्टर भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

COVID-19: तमिलनाडु में मिले कोरोना के 110 नए मरीज, सभी तबलीगी जमात में हुए थे शामिल