
5 पूर्वोत्तर राज्य कोरोना वायरस से पूरी तरह मुक्त।
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का कहर बदस्तूर जारी है। देश में Covid-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 21,632 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से अब तक 934 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1543 नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या मंगलवार को 29,435 हो गई है। राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक मरीज 6,868 मरीज इलाज के बाद ठीक को चुके हैं। मरीजों की ठीक होने की गति 23.33 प्रतिशत हो गई है। जबकि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 934 है।
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने सोमवार को कहा कि अर्थव्यवस्था को COVID-19 से लड़ते हुए भी गति देने की जरूरत है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत में कहा कि 3 मई को लॉकडाउन 2.0 ( Lockdown 2.0 ) समाप्त होने के बाद को लेकर जरूरी रणनीति तैयार करने का काम अभी से शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि हम खतरे से दूर हैं। जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविद-19 से 60 रिकॉर्ड संख्या में 60 लोगों की मौत हुई है।
वहीं इस कोरोना नियंत्रण से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि एक उम्मीद की किरण यह भी है कि देश के 85 जिलों में पिछले दो हफ्तों में कोरोना संक्रमित एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं। 16 जिलों ने पिछले 28 सप्ताह में एक भी मामला नहीं देखा है। 5 पूर्वोत्तर राज्य वायरस से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं।
इस मामले में घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ( CRISIL ) ने लॉकडाउन की वजह से विनाशकारी परिणाम आने की चेतावनी दी है। क्रिसिल की रिपोर्ट में 10 लाख करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) के संभावित नुकसान को देखते हुए चालू वित्त वर्ष के लिए अपने सकल घरेलू उत्पाद ( GDP ) के विकास के अनुमान को लगभग आधा कर दिया। क्रिसिल ने कहा है कि राहत पैकेज के बावजूद जीडीपी, बेरोजगारी और गरीबी की वजह से भारत पर इसका स्थायी असर हो सकता है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि 5 पूर्वोत्तर राज्यों सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा में अब पूरी तरह से कोरोना वायरस मुक्त हो गया है। असम, मेघालय और मिज़ोरम में पिछले कुछ दिनों से नया मामला सामने नहीं आया है। हिमाचल प्रदेश में भी विगत चार दिनों में एक भी मामला दर्ज नहीं किया है।
Updated on:
28 Apr 2020 12:41 pm
Published on:
28 Apr 2020 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
