
महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण ने बनाया दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 72,330 नए मामले सामने आए हैं और 459 मौतें हुई हैं।
5,84,055 एक्टिव केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में 72,330 नए केस सामने आए हैं। कोरोना संक्रमित 459 लोगों ने इस दौरान दम तोड़ दिया। देश में अब तक 1,14,74,683 कोरोना इलाज से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 5,84,055 एक्टिव मरीजों का इलाज देश के अलग—अलग अस्पतालों में जारी है। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 62 हजार 927 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,25,681 कोरोना जांच की गई है।
महाराष्ट्र में 39,544 केस सामने आए
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,544 नए मामले सामने आए है। यह महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन का दूसरा सबसे अधिक मामला है।
Updated on:
01 Apr 2021 11:52 am
Published on:
01 Apr 2021 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
