scriptजानें क्या कपड़ों पर जिंदा रहता है कोरोना वायरस? बाहर से लौटे तो ऐसे रखें ध्यान | COVID-19: Know whether coronavirus remains alive on clothes? | Patrika News

जानें क्या कपड़ों पर जिंदा रहता है कोरोना वायरस? बाहर से लौटे तो ऐसे रखें ध्यान

Published: Apr 03, 2020 07:58:41 pm

Submitted by:

Mohit sharma

कोरोना के प्रकोप के चलते भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन घोषित
जरूरी चीजों की खरीददारी के लिए बाहर जाते समय कैसे रखें ख्याल

जानें क्या कपड़ों पर जिंदा रहता है कोरोना वायरस? बाहर से लौटे तो ऐसे रखें ध्यान

जानें क्या कपड़ों पर जिंदा रहता है कोरोना वायरस? बाहर से लौटे तो ऐसे रखें ध्यान

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप ( Coronavirus Outbreak ) के चलते भारत समेत दुनियाभर के कई देशों ने अपने यहां लॉकडाउन ( Lockdown ) घोषित किया गया है।

ऐसे में लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की गई है। लेकिन दूध, ब्रेड, सब्जी व राशन जैसी आवश्यक चीजों के लिए लॉकडाउन में छूट दी गई है।

यही वजह है कि इन सब जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए हमें दिन में एक-आध बार घर से बाहर निकलना ही होता है।

ऐसे में कोरोना ( Coronavirus Infection ) के डर के चलते कई लोगों में दिमाग में यह सवाल रहता है कि कहीं मार्केट आदि जगहों से आने के बाद क्या तुरंत कपड़े बदलने चाहिए या नहीं?

कोरोना वायरस: अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने PM केअर्स फंड में किया दान, जानें कितना रुपया किया डोनेट

cd71d024-64d7-4b5f-b889-cc5751f9a350.jpg

इस सवाल के जवाब के रूप में विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस का संक्रमण कपड़ों के माध्यम से भी फैल सकता है।

दरअसल, अमरीका के रोग नियंत्रण केंद्र के हवाले से आई रिपोर्ट में बताया गया कि कोरोना का वायरस इंसान के कपड़ों पर भी सर्वाइव कर सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया कि खांसते या छींकते समय ड्रॉपलेट की साथ यह वायरस कपड़ें पर भी चिपक सकता है।

हेल्थ एक्सपर्ट कैरोल विनर के अनुसार कोरोना वायरस कपड़े पर कुछ घंटों से लेकर कुछ दिनों तक जिंदा रह सकता है।

कोरोना वायरस: जानें पीएम केयर्स फंड में राधे मां ने दान दी कितनी धनराशि?

 

a1_2.png

हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए ऐसे कपड़े पहले जिनका फेब्रिक मोटा हो या फिर वो कम छिद्रित हों। इस लिहाज से लैदर या विनायल जैसे फेब्रिक कहीं उपयुक्त हैं।

कैसें रखें ध्यान

– घर से बाहर निकलते समय अगर आप किसी के संपर्क में आए हैं। या फिर आप जानें अंजाने में किसी धातु के संपर्क में आ गए हैं तो घर पहुंचते ही तुरंत कपड़े बदलें।


– अगर आपके आसपास किसी व्यक्ति ने खांसा या छींका हैं तो अपने कपड़े जरूर बदलें।

कोरोना वायरस: जमीयत उलेमा ए हिंद की अपील, अपने घरों में ही पढ़ें जुमे की नमाज

– संक्रमण से बचाव के लिए अब कपड़ों को गर्म पानी में धो सकते हैं। इसके साथ पानी में किसी कीटाणुनाशक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो