
देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी।
नई दिल्ली। साल 2021 में भी देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 हजार 078 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,03,05,788 हो गई है। इसके अलावा देशभर में 224 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से शुक्रवार को दम तोड़ दिया। वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,50,183 और कुल रिकवरी की संख्या 99,06,387 है।
आज देशभर में ड्राइ रन की तैयारी
दूसरी तरफ कोरोना पर काबू पाने के लिए आज देशभर में पहली बार कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। इससे पहले देश के चार राज्यों के दो-दो ज़िलों में वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए ड्राई रन किया गया था। शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चयनित स्थानों पर ड्राई रन होगा। ड्राई रन कम से कम 3 सेशन साइटों में सभी राज्य की राजधानियों में आयोजित करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा कुछ राज्यों में ऐसे जिले भी शामिल होंगे जो दूर दराज इलाके में हैं। महाराष्ट्र और केरल में राजधानी के अलावा अन्य प्रमुख शहरों में भी ड्राई रन का कार्यक्रम होगा।
Updated on:
02 Jan 2021 10:16 am
Published on:
02 Jan 2021 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
