17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 मई से लगने वाले लॉकडाउन 4.0 में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद? जानिए सबकुछ

-Coronavirus: लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने मंगलवार को लॉकडाउन 4.0 ( Lockdown 4.0 ) की घोषणा कर दी।-पीएम मोदी ने कहा है कि 18 मई के बाद लॉकडाउन ( Lockdown 4 From 18 May ) नए रंग-रूप में जारी रहेगा। -18 मई से पहले लॉकडाउन 4.0 की पूरी गाइडलांइस ( Lockdown 4.0 Guidelines ) जारी होगी, उसके मुताबिक ही सारी बातें स्पष्ट होगी।-सरकार चौथे चरण में क्या प्रतिबंध लगा सकती है और क्या राहत दे सकती है?

4 min read
Google source verification
covid-19 lockdown 4.0 from 18 May what open and what closed know about

नई दिल्ली।
coronavirus लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने मंगलवार को लॉकडाउन 4.0 ( Lockdown 4.0 ) की घोषणा कर दी। यानी की 18 मई से लॉकडाउन 4.0 शुरू हो जाएगा। पीएम मोदी ने कहा है कि 18 मई के बाद लॉकडाउन ( Lockdown 4 From 18 May ) नए रंग-रूप में जारी रहेगा। लेकिन, इस बार लॉकडाउन कई मायनों में अलग होगा, नए नियमों वाला होगा। राज्यों सरकारों से लॉकडाउन को लेकर कई सुझाव मिले हैं।

18 मई से पहले लॉकडाउन 4.0 की पूरी गाइडलांइस ( Lockdown 4.0 Guidelines ) जारी होगी, उसके मुताबिक ही सारी बातें स्पष्ट होगी। हालांकि, प्रधानमंत्री के संबोधन से यह स्पष्ट हो गया है कि 17 मई के बाद लॉकडाउन में राहतें भी मिलने वाली हैं। सरकार चौथे चरण में क्या प्रतिबंध लगा सकती है और क्या राहत दे सकती है... आइए समझने की कोशिश करते हैं

Economic Package: लोगों के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज का मतलब क्या है? समझिए पूरी गणित

इस बार फिर सकती है अधिक छूट
माना जा रहा है कि कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में पूरी तरह से लॉकडाउन ( Lockdown in India ) खत्म नहीं होगा। सरकार ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन को जारी रखने की योजना बनाई है। पहले, दूसरे और तीसरे चरण के लॉकडाउन में दी गई रियायतें को देखते हुए इस बार और छूट मिलने की संभावना हैं।

17 मई के बाद कैसा दिखेगा भारत और कहां मिलेगी छूट, पीएम मोदी ने दिए संकेत

क्योंकि, जान के साथ अब जहान बचाना भी जरूरी हो गया है। देश की अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) को पटरी पर लाने की कोशिश होगी और ऐसा तभी होगा जब आर्थिक गतिविधियों को छूट दी जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि हम कोरोना से लड़ते हुए आगे बढ़ेंगे।

राज्यों को दिए जा सकते हैं ज्यादा अधिकार
सोमवार को प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की थी। इस दौरान मुख्यमंत्रियों ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कई सुझाव दिए थे। इसी बीच कई मुख्यमंत्रियों ने मांग की थी, राज्यों को लॉकडाउन में ढील, आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने और अलग-अलग जोनों के बंटवारे संबंधी फैसले लेने का अधिकार देना चाहिए। पीएम मोदी के संबोधन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अब राज्यों सरकारों को ये अधिकार मिल सकते हैं।

सार्वजनिक परिवहन सेवा हो सकती है शुरू
लॉकडाउन 3.0 के दौरान सरकार ने रेल सेवा ( Indian Railway ) शुरू कर दी। अब जल्द ही विमान और दिल्ली मेट्रो सेवाएं भी शुरू हो सकती है। माना जा रहा है कि लॉकडाउन 4.0 में सरकार सार्वजनिक परिवहन सेवा में ढील दे सकती है। क्योंकि जब सरकारी और निजी कार्यालय खुलेंगे तो आवागमन की आवश्यकता होगी। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी जनता से बस, मेट्रो, ऑटो जैसी सेवाओं को शुरू करने के लिए सुझाव मांगे हैं।

जोन के हिसाब से दुकानें खोलने की अनुमति
लॉकडाउन के पिछले तीन चरणों की गणित समझे तो सरकार ने क्रमबद्ध तरीके से छूट का दायरा बढ़ाया है। लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने देश के सभी जिलों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा। फिर उसके हिसाब जरूरी व गैर जरूरी दुकानों को खोलने की छूट दी गई।

इस बार भी संभावना जताई जा रही है कि सिर्फ रेड जोन, कंटेनमेंट जोन में ही सख्ती देखने को मिल सकती है। वहीं, ऑरेंज और ग्रीन जोन में स्थिति को सामान्य करने के लिए कुछ और रियायतें दी जा सकती है। जिस तरह राज्यों में शराब की दुकानें खोली गई, वैसे ही अब अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है।

सोशल डिस्टेसिंग व मास्क होगा जरूरी
लॉकडाउन 4.0 में भले ही कुछ छूट दी जाएं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे नियम लागू रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हमें कोरोना से लड़ते हुए आगे बढ़ना हैं। इसके लिए दो गज दूरी बनाकर चलना होगा और मास्क पहनना होगा।