scriptCovid-19 : 58 लाख से ज्यादा लोगों ने लगवाए टीके, कोरोना के 11,831 नए मामले आए सामने | Covid-19: More than 58 lakh people get vaccinated, 11,831 new cases of corona came out | Patrika News

Covid-19 : 58 लाख से ज्यादा लोगों ने लगवाए टीके, कोरोना के 11,831 नए मामले आए सामने

locationनई दिल्लीPublished: Feb 08, 2021 10:11:56 am

Submitted by:

Dhirendra

24 घंटे में कोरोना से 84 लोगों की मौत।
इलाज के बाद 11,904 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे।

coronavirus

कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,08,38,194 हुई।

नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना वायरस संक्रमण के बीच अब कोरोना टीकाकरण अभियान भी जोर पकड़ता जा रहा है। अभी तक 58 लाख से ज्यादा कोरोना वारियर्स टीका लगवा चुके हैं। इस बीच 24 घंटे में 11,883 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना है।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस संक्रमित 11,831 नए मामले सामने आए हैं। कोविड-19 का इलाज कराने के बाद 11,904 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि देशभर में रविवार को 84 लोगों की मौतें हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद इससे प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,08,38,194 हो गई है। जबकि इलाज के बाद कुल 1,05,34,505 लोग घर लौट चुके हैं। अभी तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 1,55,080 लोगों की मौतें हुई हैं। अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 1,48,609 हो गई है। वहीं कोरोना टीकाकरण अभियान का 58,12,362 लोगों ने लाभ उठाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो