
8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी कर रहे हैं कोरोना पर चर्चा।
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ( pm modi ) ने 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 2 घंटे से ज्यादा देर तक कोरोना वायरस संक्रमण के मुद्दे पर चर्चा की। कोरोना संकट पर चर्चा के दौरान पीएम ने राज्य सरकारों के सुझाव मांगे। साथ ही कोरोना वैक्सीन वितरण की रणनीति को लेकर जानकारी भी हासिल की।
कोरोना से बचाव और प्रबंधन पर देंगे जोर
सुबह 10 बजे पीएम मोदी कोरोना का ज्यादा कहर वाले महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। इन राज्यों की मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम कोरोना से बचाव के उपाय और प्रबंधन पर बात की। बैठकों में इस बात पर जोर दिया कि कोरोना का टीका अगले 2 महीने के आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी। बता दें कि भारत में कोरोना की 5 वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। इनमें से 4 वैक्सीन दूसरे और तीसरे चरण में है। जबकि एक वैक्सीन पहले और दूसरे फेज में है।
Updated on:
24 Nov 2020 12:57 pm
Published on:
24 Nov 2020 07:36 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
