11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पाइसजेट का पायलट कोरोना वायरस पॉजिटिव, क्वारंटाइन में सह पायलट और सभी कर्मचारी!

स्पाइसजेट के एक पायलट में कोरोना वायरस संक्रमण का परीक्षण पॉजिटिव आया पायलट ने आखिरी बार 21 मार्च को चेन्नई- दिल्ली की घरेलू उड़ान का संचालन किया था

2 min read
Google source verification
स्पाइसजेट का पायलट कोरोना वायरस पॉजिटिव, क्वारंटाइन में सह पायलट और सभी कर्मचारी!

स्पाइसजेट का पायलट कोरोना वायरस पॉजिटिव, क्वारंटाइन में सह पायलट और सभी कर्मचारी!

नई दिल्ली। स्पाइसजेट ( SpiceJet ) ने रविवार को जानकारी दी कि उसके एक पायलट में कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus Infection ) का परीक्षण पॉजिटिव आया है।

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि 'फर्स्ट अफसर' ने मार्च में किसी भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान ( International flight ) का संचालन नहीं किया था और उसने आखिरी बार 21 मार्च को चेन्नई से दिल्ली ( Chennai to Delhi ) की घरेलू उड़ान का संचालन किया था।

इसके बाद से वह घर पर क्वारंटाइन में था।

कोरोना के डर से गांव वालों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड, खुद को पेड़ पर क्वारंटाइन के लिए मजबूर लोग

प्रवक्ता ने कहा, "हमारे सहयोगियों में से एक, जो कि स्पाइसजेट के इस फर्स्ट अफसर के साथ था उसका कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है।

यह रिपोर्ट 28 मार्च को आई।" पायलट के सीधे संपर्क में आए सभी चालक दल के सदस्य और कर्मचारियों को अगले 14 दिनों के लिए घर पर खुद को क्वारैंटाइन में रखने के लिए कहा गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि पायलट को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं।

कोरोना वायरस: नन्ही से बच्ची ने देश को दिया भावुक संदेश, पीएम मोदी शेयर की तस्वीर

"हमारे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम भारत सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।"

स्पाइसजेट के सभी विमानों को जनवरी के अंत से पूरी तरह से कीटाणुरहित किया जा रहा है और इस्तेमाल किए जाने वाले कीटाणुनाशक डब्ल्यूएचओ के मानकों के अनुसार हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक भारत में कुल मामलों की संख्या रविवार को 979 तक पहुंच गई। इसमें से कम से कम 867 मामले एक्टिव कोरोनावायरस के हैं।

86 लोग ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं, जबकि 25 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।

संबंधित खबरें

Coronavirus: घर में क्वारंटाइन में रह रहे युवक ने महिला को दांतों से काटा, महिला की मौत








बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग