नई दिल्लीPublished: Jun 18, 2021 10:17:07 pm
Anil Kumar
विशेषज्ञों के मुताबिक, अक्टूबर तक भारत में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। अनुमान लगाने वाले 85 फीसदी से अधिक रिस्पॉन्डेंट्स या 24 में से 21 ने कहा कि अगली लहर अक्टूबर तक आएगी, जिसमें तीन ने अगस्त की शुरुआत में और सितंबर की भविष्यवाणी की है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने काफी तबाही मचाई और अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ चुकी है। हालांकि अभी भी कोरोना संक्रमण का प्रकोप खत्म नहीं हुई है। लिहाजा, तमाम विशेषज्ञ व डॉक्टर्स लगातार सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी कर रहे हैं।