
18 दिसंबर को कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव।
नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना वायरस संक्रमण के बीच उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्हें चेस्ट में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया गया है। सीएम के चिकित्सक डॉ. एनएस बिष्ट के मुताबिक उनके सीने में संक्रमण का पता चला है। इससे पहले सीएम रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था।
बता दें कि विगत 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से वे होम आइसोलेशन में थे। विधानसभा सत्र में भी वह वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी ऑनलाइन ही जुड़ रहे थे। इस बीच चेस्ट में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है।
बता दें कि देशभर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। राहत की बात ये है कि इससे ठीक होने वालों की संख्या 97 लाख से ज्यादा हो गई है।
Updated on:
28 Dec 2020 11:14 am
Published on:
28 Dec 2020 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
