
वैक्सीन ट्रांसपोर्ट करने को लेकर निगरानी तंत्र को एक्टिव।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच अब देशभर में इसके वैक्सीन का ड्राइ रन चल रहा है। दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात के संकेत दिए हैं कि 13 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू हो सकता है। अगर ऐसा हुआ थे कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत 3 जनवरी को डीसीजीआई ने अपनी मंजूरी दी थी।
डिजिटल माध्यम से रखी जाएगी नजर
हेल्थ मिनिस्ट्री के एक अधिकारी के मुताबिक डीसीजीआई से इजाजत मिलने के दस दिन के अंदर वैक्सीनेशन का काम शुरू हो सकता है। इस बीच वैक्सीन ट्रांसपोर्ट करने को लेकर निगरानी तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है। वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन पर डिजिटल माध्यम से नजर रखी जाएगी।
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,088 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,03,74,932 हो गई है। 264 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,50,114 तक पहुंच गई है। वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,27,546 है। कोरोना इलाज के बाद घर लौटने वालों की संख्या बढ़कर 99,97,272 हो गई है।
Updated on:
06 Jan 2021 11:24 am
Published on:
06 Jan 2021 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
