9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड के मामलों में 40 हजार से ज्यादा का इजाफा, कुल मामले 92 लाख के पार

देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट, 4.41 लाख पर आए आंकढ़ें देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या हुई 1,35,270

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus.png

Covid cases increase by more than 40000, total cases exceed 92 lakh

नई दिल्ली। बीते 24 घंटे में कोविड 19 केसों में 40 हजार से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। खास बात तो ये है कि देश के कई राज्यों की ओर से कफ्यू और आंशिक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। कोरोना के मामलों में थोड़ा विराम लगाया जा सके। वैसे जिस रफ्तार के साथ कारोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है, उससे लग रहा है कि देश में करीब एक हफ्ते में कुल मामलों की संख्या एक करोड़ को पार कर जाएगी। मौजूदा समय में कुल मामलों की संख्या 92 लाख को पार कर गई है। यह आंकड़े https://covidindia.org/ के हैं, जोकि आखिरी बार 24 नवंबर की रात 10 बजकर 11 मिनट पर अपडेट हुए थे। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वेबसाट के अनुसार कोरोना वायरस केसों की कुल संख्या के साथ बाकी आंकड़ों में किस तरह का बदलाव देखने को मिला है।

भारत में कोरोना वायरस केसों की स्थिति
- देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या हुई 92,03,449।
- ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कुल नए केसों में इजाफा 40,480।
- देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 4,41,556।
- देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट 1854।
- देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या 86,26,330।
- देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या में इजाफा 41,816।
- देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,35,270।
- देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा 518।
- देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की कुल संख्या 13,36,82,275।
- देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की संख्या में इजाफा 10,99,545।