नई दिल्लीPublished: Jun 23, 2021 05:48:50 pm
Anil Kumar
दिल्ली एम्स अस्पताल के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया है कि इस साल सितंबर में बच्चों के लिए वैक्सीन आ सकती है। उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को सितंबर तक बच्चों को लगाने के लिए मंजूरी दी जा सकती है।
नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप अब धीमा पड़ चुका है। लेकिन तमाम स्वास्थ्य विशेषज्ञ व डॉक्टर्स कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को लेकर चेतावनी जारी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अक्टूबर तक कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।