
Arvind Kejriwal
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम केजरीवाल ने कल सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन अभी पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं। आईसीयू बेड की कमी है, लेकिन हम इस पर गौर कर रहे हैं। दिल्ली में कई मामले हैं, हमारे डॉक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता बेहतर काम कर रहे हैं।
बता दें पिछले कुछ दिनों से राजधानी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 99 लोगों की मौत हुई है, वहीं 3797 नए संक्रमित मिले हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 29,821 सैंपल की जांच हुई है। इनमें से 12.73 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले। वहीं, 3560 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,89,202 हो चुकी है।
Published on:
18 Nov 2020 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
