18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyclone Alert: 3 जून को अलीबाग में तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान Nisarg, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा

Amphan के बाद Nisarga Cyclone का खतरा तीन जून ( बुधवार ) को मुंबई ( Mumabi ) के अलीबाग ( Alibag ) में तट से टकराएगा निर्सग चक्रवाती तूफान भारी बारिश ( Heavy Rain ) और बाढ़ ( Flood ) को लेकर अलर्ट जारी

2 min read
Google source verification
Cyclone Nisarga will make landfall close to Alibag

बुधवार को मुंबई के अलीबा में तट से टकराएगा निसर्ग तूफान।

नई दिल्ली। एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस ( coronavirus ) संकट से जूझ रहा है। वहीं, दूसरी ओर चक्रवाती तूफान ( Cyclone ) ने हाहाकार मचा रखा है। हाल ही में पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) और ओडिशा ( Odisha ) में अम्फान तूफान ( Amphan Cyclone ) ने कोहराम मचाया था। वहीं, अब महाराष्ट्र ( Maharashtra ) और गुजरात ( Gujarat ) में निसर्ग चक्रवाती तूफान ( Nisarga Cyclone ) का खतरा बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि तीन जून यानी बुधवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई ( Mumbai ) में निसर्ग च्रकवाती तूफान पहुंचेगा और अलीबाग ( Alibagh ) के तट से टकराएगा। इसके कारण निचले इलाकों में बाढ खतरा भी बढ़ गया है।

तीन जून को अलीबाग तट से टकराएगा Nisarga

भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक, अगले 12 घंटे में च्रकवाती तूफान निसर्ग में परिवर्तित हो जाएगा। इस तूफान के कारण भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही समुद्र में ऊंची लहरे भी उठ सकती है। बताया जा रहा है कि तीन जून को दोपहर निसर्ग अलीबाग में तट से टकराएगा। जिस वक्त निसर्ग तट से टकराएगा, हवा की रफ्तार 100 से 120 किमी. प्रति घंटे हो सकती है। IMD का कहना है कि लैंडफॉल का स्थान अलीबाग के बेहद करीब हो सकता है। लेकिन, इस चक्रवाती तूफान के कारण मुंबई में भी भारी नुकसान हो सकता है।

गुजरात में भी अलर्ट

मुंबई के अलावा निसर्ग चक्रवाती तूफान ( Alert For Nisarga Cyclone ) तीन जून को दक्षिण गुजरात के तट से भी टकराएगा। IMD में साइक्लोन्स की इंचार्ज सुनिता देवी ( Sunita Devi ) का कहना है कि गुजरात तट से हरिहरेश्वर और दमन से निसर्ग तूफान टकराएगा। चक्रवाती तूफान के समुद्र में एक से दो मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है। वहीं, मुंबई, ठाणे और रायगढ़ के निचले हिस्सों में बाढ़ आ सकती है। इसके अलावा रत्नागिरी जिले के निचले हिस्से में पानी जमा होने की आशंका जताई गई है।

भारी बारिश और बाढ़ का खतरा

मुंबई, ठाणे, रायगढ़, सिंधुदुर्ग और पालघर के कुछ हिस्सों में 20 सेमी. से अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी ( IITM ) के वैज्ञानिक मैथ्यू रॉक्सी कोल का कहना है कि नेशनल सेंटर फॉर ओशन इन्फॉर्मेशन सर्विसेज ( INCOIS ) ने संभावना जताई है कि चक्रवाती तूफान के कारण तीन से छह मीटर तक लहरें उठ सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो तूफान के साथ-साथ भारी बारिश और हाई टाइड के कारण बाढ़ आ सकती है।