तस्वीरें देखकर सोचें, अगर गुजरात में आ जाता वायु चक्रवात तो क्या होता मंजर
Updated: 14 Jun 2019, 10:36 AM IST
नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान 'वायु' भले ही गुजरात से अपना रास्ता बदल कर ओमान की तरफ मुड़ गया हो, फिर भी गुजरात से इसका खतरा टला नहीं है। अगले 24 घंटे के लिए गुजरात अलर्ट पर है। वायु के चलते गुजरात के तमाम हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो रही है और समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। एहतियात के तौर पर कई ट्रेनों और उड़ानों को निरस्त कर दिया गया है। केंद्र और राज्य सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं और तीनों सेनाएं, कोस्ट गार्ड, एनडीआरएफ समेत राहत और बचाव दल तैनात किए गए हैं। इस दौरान गुजरात के तमाम स्थानों से वायु का वेग और खौफ दिखाती तस्वीरें सामने आई हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi