19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पापा ने घर में बिना बताए लगा दिया कैमरा, फिर सामने आई रुह कंपा देने वाली वीडियो

पंजाब के कपूरथला में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक घर में शख्स ने बिना किसी को बताए मोबाइल कैमरा इंस्टॉल कर दिया था।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Mar 01, 2018

babysitter

नई दिल्ली। सीसीटीवी कैमरा सिर्फ सार्वजनिक जगहों पर ही अपराध पर नज़रें नहीं रखता बल्कि घर के अंदर भी नज़रें बनाए रखता है। सीसीटीवी की मुस्तैदी का एक बहुत ही शानदार नमूना देखने को मिला। हालांकि यहां सीसीटीवी कैमरा तो नहीं बल्कि एक मोबाइल कैमरा लगाया गया था। जिसने ऐसी चीज़े रिकॉर्ड कर लीं, जिसे देखने के बाद आंखें फटी की फटी रह गईं।

बता दें कि पंजाब के कपूरथला में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक घर में शख्स ने बिना किसी को बताए मोबाइल कैमरा इंस्टॉल कर दिया था। बता दें कि शख्स का नाम सुखदेव सिंह बताया जा रहा है जो एक मोबाइल की दुकान चलाते हैं, तो वहीं उनकी वाइफ स्टेफी जॉब करती हैं। सुखदेव और स्टेफी की एक प्यारी सी बेटी है। बेटी का नाम नवप्रीत है जिसकी उम्र अभी महज़ 17 महीने है।

कामकाज़ी होने की वजह से दोनों ने बेटी की देखभाल के लिए एक बेबीसिटर को नियुक्त किया था। सुखदेव ने एक दिन कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। सुखदेव ने देखा कि नवप्रीत की केयरटेकर उसके कपड़े उतार कर बेंत से बुरी तरह से पीट रही है। बता दें कि आरोपी बेबीसिटर का नाम प्रवीण है, जो पिछले 2 साल से सुखदेव के घर में काम कर रही थी। सुखदेव ने नवप्रीत के जन्म के बाद प्रवीण की पगार में 2 हज़ार रुपये की बढ़ोतरी भी कर दी थी, ताकि वह उनकी बेटी का ठीक से ख्याल रखे।

सुखदेव ने बताया कि एक दिन उन्होंने बच्ची की बॉडी देखी तो उन्होंने पाया कि बच्ची की शरीर पर पिटाई के निशान बने हुए हैं। बच्ची से पूछने पता चला कि उसे आंटी ने मारा है। जिसके बाद सुखदेव ने अपनी पत्नी से बात की और एक मोबाइल फोन को रिकॉर्डिंग मोड पर लगाकर चले गए। घर वापस आकर वीडियो देखी तो दोनों के होश उड़ गए। जिसके बाद उन्होंने बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग