नई दिल्ली। पाकिस्तान के कराची स्थित एक जाने-माने मीडिया संस्थान डॉन के सीईओ हमीद हारून ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम पाक में रहता नहीं है, हालांकि सुना है कि वह अक्सर यहां आता रहता है। जहां तक मुझे पता है, दाऊद पाक का नागरिक नहीं है। वह नियमित पाकिस्तान आता है। मुझे बताया गया कि वह दुबई और दक्षिण अफ्रीका में वक्त बिताता है।