
dawood ibrahim-chhota shakeel
नई दिल्ली। माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सबसे विश्वस्थ सहयोगी छोटा शकील की अब भारत लौटने की कोई इच्छा नहीं है। शकील के अनुसार उनके प्रस्ताव को भारत सरकार ने 1993 के मुम्बई विस्फोट के बाद ठुकरा दिया था और अब भारत आने की उनकी कोई मंशा नहीं है। शकील ने यह बात एक अंग्रेजी अखबार को कराची से दिए फोन साक्षात्कार में कही है।
"आडवाणी ने गेम खेला"
शकील ने अखबार से कहाकि, जब हम लोग 1993 के बाद भारत आना चाहते थे तो तुम्हारी सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी। भाई की राम जेठमलानी से इस बारे में बात भी हो गई थी लेकिन आडवाणी ने गेम खेला। पिछले साल सितम्बर में दाऊद इब्राहिम की हत्या करने की साजिश करने के बारे में पूछे जाने पर शकील उखड़ गया और उसने कहाकि, सवाल वो करो जिसका जवाब मैं आपकों दूं, वो ना करो जिसका जवाब नहीं दूं। आज तक जितनी भी ऎसी जानकारी आई है एजेसिंज भी जानती हैं, ख्याली पुलाव है, सपने देखते हैं, इनका सपना कभी पूरा नहीं होगा।
Published on:
04 Jul 2015 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
