19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यसभा में बजट पर बहस शुरू, जयराम रमेश ने की समय बढ़ाने की मांग

राज्यसभा में बजट पर बहस शुरू। जयराम रमेश ने की इस समय बढ़ाने की मांग।

less than 1 minute read
Google source verification
jayram ramesh

बजट पर बहस में सदन के अधिकांश सदस्य अपनी राय रखना चाहते हैं।

नई दिल्ली। बुधवार को राज्यसभा में बजट पर चर्चा जारी है। सभापति एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बजट पर बहस के लिए समय बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने सभापति से कहा है कि बजट पर काफी संख्या में सदन के सदस्य हिस्सा लेना चाहते हैं। इसलिए मेरा सुझाव है कि बजट पर बहस करने के लिए समय को 10 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे कर दिया जाए। ताकि सदन के ज्यादा से ज्यादा अपनी राय बजट पर रख सकें।

बता दें कि दो दिन पहले राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पास हुआ था। धन्यवाद प्रस्ताव और किसान आंदोलन पर 15 घंटे की बहस हुई थी। पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण को आत्मनिर्भर भारत मिशन को हासिल करने की दिशा में मार्गदर्शक बताया था। उन्होंने कहा था कि अभिभाषण हम सभी का मनोबल बढ़ाने वाला है।