
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच टकराहट देखने को मिली है। इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित जो भी अहम फाइल हैं, उन्हें केंद्र सरकार से जल्द सार्वजनिक करे।
इसके साथ ही उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बंगाल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 'देश नायक दिवस' मनाया जाएगा।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश
उन्होंने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हमने आजादी के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लिए कुछ भी अहम कार्य नहीं किया है। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (23 जनवरी) को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के लिए भी केंद्र सरकार को पत्र लिखा है और यह मेरी मांग है।
Updated on:
04 Jan 2021 06:04 pm
Published on:
04 Jan 2021 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
