
दिल्ली पुलिस की टीम सिद्धू को गिरफ्तार करने की तैयारी में जुटी।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा और लाल किले पर एक धार्मिक ध्वज लहराए जाने के पांच दिनों बाद मुख्य आरोपी दीप सिद्धू ने एक बार फिर वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया है। ताजा वीडियो में दीप सिद्धू ने कहा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। वह 2 दिन बाद पुलिस के सामने पेश हो जाएंगे।
बेगुनाही के सबूत जुटा रहे हैं सिद्धू
अभिनेता दीप सिद्धू ने वीडियो में कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उनके खिलाफ गलत जानकारी फैलाई जा रही है। सिद्धू ने जांच एजेंसिंयों से कहा कि वह उनके परिवार को परेशान न करें। वह दो दिन में अपनी बेगुनाही का सबूत जुटाकर जांच एजेंसी के सामने पेश हो जाएंगे।
दिल्ली पुलिस गिरफ्तारी के लिए रवाना
दूसरी दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की दो टीमें पंजाब के लिए रवाना हो चुकी हैं। दिल्ली पुलिस की टीमें पंजाब के कुछ शहरों में छापेमारी की भी योजना है। ताकि सिद्धू को गिरफ्तार किया जा सके।
Updated on:
31 Jan 2021 09:36 am
Published on:
31 Jan 2021 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
