18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाक महीने में पाक की नापाक हरकतों पर रक्षा मंत्री का बयान: जारी रहेगा का संघर्षविराम

पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है

2 min read
Google source verification
Pak

पाक महीने में पाक की नापाक हरकतों पर रक्षा मंत्री का बयान: जारी रहेगा का संघर्षविराम

नई दिल्ली: भारत ने रमजान के पवित्र महीने में संघर्ष विराम का ऐलान किया हुआ है लेकिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।सीमा पार से लगातार फायरिंग हो रही है, पाकिस्तान सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। सोमवार को पाकिस्तान की तरफ से अरनिया सेक्टर और सांबा जिले के गांवों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे जा रहे हैं। इस सबके बावजूद सरकार घाटी में सीजफायर के अपने निर्णय पर कायम है।पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन पर जब केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने कहा, "गृहमंत्री ने जो भी फैसला लिया है हम सब उसके साथ हैं और कश्मीर में सीजफायर जारी रहेगा"।

यह वीडियो देखें : राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करने रूस पहुंचे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

'पाकिस्तान की शांति की बात को गंभीरता से लिया जाएगा'
वहीं रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने ये भी कहा है कि पाकिस्तान की शांत की बात को गंभीरत के साथ लिया जाएगा। बता दें कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने हाल ही में कहा था कि सैन्य सहयोग के जरिए दोनों देशों के बीच शांति और स्मृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है। मीडिया से बात करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि, "शांति स्थापित करने के बारे में पाकिस्तान के हर बयान को गंभीरता से लिया जाएगा"। बता दें कि गृह मंत्रालय ने पिछले हफ्ते ही सुरक्षा बलों को निर्देश दिए थे कि रमजान के दौरान अभियान न चलाए जाएं। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य में सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्र के सामने रमजान के दौरान संघर्ष विराम का प्रस्ताव भेजा था। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से 15 मई से अब तक फायरिंग में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं। इसके अलावा जम्मू में बीते शुक्रवार को हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी और 11 जख्मी हो गए थे।