नई दिल्ली। रक्षा विशेषज्ञ पीके सहगल ने बताया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विमान को पाक हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति न देकर पाक विमानन मंत्री ने बड़ी भूल की है। उन्होंने कहा कि इमरान सरकार के लिए यह अच्छा अवसर था जिसे वो अपने हित में कैश नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद के विमान को उड़ान भरने की अनुमति देकर वैश्विक समुदाय का सहानुभूति पाकिस्तान हासिल कर सकता थां। लेकिन उसने अपने स्टाइल में कूटनीति का परिचय देकर यह अवसर खो दिया है।