नई दिल्ली। दिल्ली के पीरागढ़ी ( Peeragarhi fire accident ) इलाके में औद्योगिक क्षेत्र में एक बैटरी निर्माण इकाई में भीषण आग लगने और यहां हुए विस्फोट के बाद 12 लोगों को बचा लिया गया है। जबकि 13 दमकलकर्मियों समेत 14 लोग घायल हो गए हैं। इस फैक्टरी में ओकाया कंपनी की बैटरी बनाई जाती थीं। दिल्ली फायर सर्विसेज ( delhi fire service ) ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सर्विस के साथ नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की एक टीम भी घटना स्थल पर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है। वहीं, बचाए गए घायलों को पास के पश्चिम विहार स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है।