29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: नागरिकता कानून के विरोध में बिना कपड़े धरने पर बैठा जामिया का एक छात्र, स्‍वतंत्र जांच की मांग

हिंसक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने किया दो एफआईआर दर्ज जामिया इलाके में सोमवार को भी है तनाव का माहौल सुरक्षा के मद्देनजर जेएमआईयू के आसपास पुलिस सतर्क

2 min read
Google source verification
jmiu_shirtless.jpg

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के जामिया मिलिया इस्‍लामिया विश्‍वविद्यालय ( JMIU ) के छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में एक छात्र पूरी तरह से शर्टलेस होकर धरने पर बैठ गया। इस छात्र का नाम शहजाद है और वह शर्टलेस होकर धरने पर बैठा है। शहजाद की मांग है कि दिल्‍ली पुलिस की हिंसक कार्रवाई की निष्‍पक्ष जांच हो। दूसरी तरफ दिल्‍ली अल्‍पसंख्‍यक आयोग ने दिल्‍ली पुलिस से इस मामले में रिपोर्ट तलब की हैैै।

इस मामले ने सोमवार को और तूल पकड़ लिया है। जामिया के छात्रों का कांग्रेस, वामपंथी पार्टियों का सामर्थन मिल गया है। साथ ही यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इस मामले में सोमवार को सुनवाई को सकती है।

इस मामले ने सोमवार को और तूल पकड़ लिया है। जामिया के छात्रों का कांग्रेस, वामपंथी पार्टियों का सामर्थन मिल गया है। साथ ही यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इस मामले में सोमवार को सुनवाई को सकती है।

शर्टलेस होकर धरने पर बैठेे छात्र शहजाद सत्‍याग्रह पर उतारू हो गया है। लेकिन इस ठंड में उसका शर्टलेस होकर धरने पर बैठना खतरे से खाली नहीं कहा जा सकता। यही वजह है कि लोगों ने उसे धरना खत्‍म करने को कहा है। कुछ देर के लिए शहजाद मान भी गया था लेकिन वो फिर शर्टलेस होकर यूनिवर्सिटी गेट पर धरने पर बैठ गया। उसकी मांग इस मामले की निष्‍पक्ष जांच और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की है।

इससे पहले सोमवार तड़के नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दक्षिण दिल्ली में रविवार रात हुई जबरदस्त हिंसा के बाद हुई पुलिस कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के 50 छात्रों को आज सुबह रिहा कर दिया गया।

जामिया स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच कल हुई झड़प के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सरिता विहार से कालिंदी कुंज तक ट्रैफिक को बंद कर दिया है। सतर्कता के लिहाज से सोमवार को भी इस रास्‍ते को बंद रखा है। पुलिस ने इस मामले में दो मामले दर्ज किए हैं।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून ( CCA ) के खिलाफ दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के आसपास के इलाकों में हुए हिंसक प्रदर्शनों की चिंगारी उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है। यूपी के 6 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध के साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है।