नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद वायु प्रदूषण का जो अनुमान लगाया गया था, वह बिल्कुल सही साबित हुआ। दिवाली की रात से हवा खतरनाक स्थिति तक पहुंच गई। राजधानी की आबोहवा में चारों ओर धुंध की चादर देखी जा सकती है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स के अनुसार दिवाली के बाद गुरुवार को दिल्ली की हवा ‘खतरनाक’ स्तर पर पहुंच गई है। इसका सबसे बड़ा कारण सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर पटाखों का छुड़ाया जाना है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) की ओर जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर 999, अमरीकी की राजदूतावास, चाणक्यपुरी में 459 और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में एक्यूआर 999 तक पहुंच गया।