
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन लागू होने वाला है। दिल्ली सरकार यह कदम सर्दियों में होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए उठाने जा रही है।
दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉंफ्रेस में बताया कि 4 से 15 नवंबर तक दिल्ली में ऑड-ईवन लागू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस प्लान को पराली एक्शन प्लान नाम दिया गया है।
सर्दियों में राजधानी की आबोहवा सुधारने के लिए उठाए गए इस एक्शन प्लान के तहत उन्होंने 7 प्वाइंट सुझाए हैं।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि इन सुझावों में पटाखे वाला प्लान और पराली का धुआं कम हो जाने के बाद खत्म कर दिया जाएगा।
जबकि शेष 5 प्लान को विंटर एक्शन प्लान के रूप में बदल दिया जाएगा।
मीडिया से रूबरू हुए केजरीवाल ने बताया कि क्योंकि नवंबर आते ही खेतों में जलाए जाने वाली पराली के धुएं से वायु प्रदूषण बढ़ना शुरू हो जाता है।
ऐसे में समय रहते यह कदम उठाया जाना बेहद जरूरी था।
इन सुझावों पर होगा विचार—
प्रदूषण नियंत्रित करने के आए सुझावों में से एक- छोटी दिवाली को राज्य सरकार बड़ा लेजर शो आयोजित करेगी। इसमें निशुल्क प्रवेश की व्वयस्था होगी।
सरकार का कहना है कि इसके बाद फिर पटाखे नहीं जलाएं जाएंगे। दिल्ली सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर मास्क वितरित किए जाएंगे।
Updated on:
13 Sept 2019 01:23 pm
Published on:
13 Sept 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
