13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: पॉल्यूशन कंट्रोल पर दिल्ली सरकार का बड़ा कदम, 4 से 15 नवंबर तक लागू होगा ऑड-ईवन

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन लागू होने वाला है सर्दियों में होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार का यह कदम 4 से 15 नवंबर तक दिल्ली में ऑड-ईवन लागू हो जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit sharma

Sep 13, 2019

e.png

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन लागू होने वाला है। दिल्ली सरकार यह कदम सर्दियों में होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए उठाने जा रही है।

दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉंफ्रेस में बताया कि 4 से 15 नवंबर तक दिल्ली में ऑड-ईवन लागू हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस प्लान को पराली एक्शन प्लान नाम दिया गया है।

चंद्रयान—2: ISRO वैज्ञानिक ने बताए व्रिकम लैंडर की लैंडिंग डिस्टर्ब होने के 3 बड़े कारण

सर्दियों में राजधानी की आबोहवा सुधारने के लिए उठाए गए इस एक्शन प्लान के तहत उन्होंने 7 प्वाइंट सुझाए हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि इन सुझावों में पटाखे वाला प्लान और पराली का धुआं कम हो जाने के बाद खत्म कर दिया जाएगा।

जबकि शेष 5 प्लान को विंटर एक्शन प्लान के रूप में बदल दिया जाएगा।

तिहाड़ जेल भेजे गए आप विधायक सोमदत्त, मारपीट मामले में कोर्ट ने सुनाई 6 महीने की सजा

मीडिया से रूबरू हुए केजरीवाल ने बताया कि क्योंकि नवंबर आते ही खेतों में जलाए जाने वाली पराली के धुएं से वायु प्रदूषण बढ़ना शुरू हो जाता है।

ऐसे में समय रहते यह कदम उठाया जाना बेहद जरूरी था।

चंद्रयान—2: विक्रम लैंडर के लिए वरदान है सूरज की रोशनी, रात होते ही बढ़ेगी मुश्किल


इन सुझावों पर होगा विचार—

प्रदूषण नियंत्रित करने के आए सुझावों में से एक- छोटी दिवाली को राज्य सरकार बड़ा लेजर शो आयोजित करेगी। इसमें निशुल्क प्रवेश की व्वयस्था होगी।

सरकार का कहना है कि इसके बाद फिर पटाखे नहीं जलाएं जाएंगे। दिल्ली सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर मास्क वितरित किए जाएंगे।