15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AAP विधायक अलका लांबा ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकती हैं शामिल

दिल्ली की चांदनी चौक से MLA अलका लांबा ने AAP को अलविदा कह दिया अलका लांबा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया अलका लांबा ने की थी सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Sep 06, 2019

AAP पर फिर भड़कीं अलका लांबा, रोड शो में केजरीवाल की गाड़ी में नहीं मिली जगह

AAP पर फिर भड़कीं अलका लांबा, रोड शो में केजरीवाल की गाड़ी में नहीं मिली जगह

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की चांदनी चौक सीट से विधायक अलका लांबा ने आज आम आदमी पार्टी को अलविदा कह दिया है।

अलका लांबा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

अलका लांबा ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इसकी जानकारी दी। अलका ने लिखा कि अब AAP को अलविदा कहने का उचित समय आ गया है।

उन्होंने लिखा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं।

चंद्रयान 2: लैंडिंग के समय में बेहद अहम होंगी आखिरी 15 मिनट, देशभर में शुरू हुआ दुआओं की सिलसिला

आपको बता दें कि पिछले दिनों अलका लांबा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की थी।

कयास लगाए जा रहे हैं कि अलका जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं।

चांदनी चौक विधानसभा सीट से विधायक अलका लांबा के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी।

तिहाड़ जेल में कुछ ऐसे कटी पूर्व वित्त मंत्री की पहली रात, चिदंबरम को दी गईं ये सुविधाएं

पाक की एक और नापाक हरकत, UN बैठक से पहले कश्मीर को सुलगाने की साजिश

अलका लांबा ने इस बीच न केवल कांग्रेस से बढ़ती नजदीकियों का संकेत दिया, बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगातार ट्वीट कर उन्होंने पार्टी से भी बगावत का बिगुल फूंक दिया था।

गौरतलब है कि आप से लंबे समय से नाराज चल रहीं अल्का लांबा ने पिछले माह पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया था।

इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देंगी।

यही नहीं उन्होंने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ेंगी। हालांकि उनकी कांग्रेस से बढ़ती नजदीकि किसी से छिपी नहीं थी।