
Delhi CM Arvind Kejriwal to hold a high-level meeting over current COVID19 situation
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड्स की कमी से हाहाकार मचा है। राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाने के कारण अब तक कई मरीजों की मौत हो चुकी है। ऐसे में ऑक्सीजन की उपबलब्धता को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच खींचातानी चल रही है।
इस बीच शुक्रवार (आज) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संकट की समीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। थोड़ी देर में सीएम केजरीवाल प्रदेश के आलाअधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आवास में बैठक करेंगें। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य सचिव और सभी जिलाधिकारी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोविड-19 से 335 लोगों की मौत हुई है, जबकि 19,133 नए मामले दर्ज किए गए। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर 18 अप्रैल के बाद पहली बार 25 फीसदी से नीचे आई है।
Updated on:
07 May 2021 04:01 pm
Published on:
07 May 2021 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
