इस बीच शुक्रवार (आज) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संकट की समीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। थोड़ी देर में सीएम केजरीवाल प्रदेश के आलाअधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आवास में बैठक करेंगें। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य सचिव और सभी जिलाधिकारी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में कोविड-19 से 335 लोगों की मौत हुई है, जबकि 19,133 नए मामले दर्ज किए गए। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर 18 अप्रैल के बाद पहली बार 25 फीसदी से नीचे आई है।