JNU पर केजरीवाल ने ट्विट किया हनुमान का कार्टून, मचा हंगामा
हनुमान के रूप में दिखाया गया ये शख्स PM मोदी से कह रहा है कि सर, मैंने कर दिया है, अब सबका ध्यान JNU की तरफ है

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ट्वीटर पर हनुमान वाला कार्टून पोस्ट करने के बाद निशाने पर हैं। केजरीवाल ने जेएनयू विवाद को लेकर कार्टून ट्वीट किया है। इस कार्टून में मोदी मेक इन इंडिया के मंच पर खड़े हैं और मंच पर बैनर में लिखा है- रोहित वेमुला, पठानकोट हमला, गिरता रुपया, विधानसभा चुनाव।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 16, 2016
इसमें एक व्यक्ति भगवा कपड़े पहने भगवान हनुमान की तरह हवा में उड़ता नजर आ रहा है। हनुमान के रूप में दिखाया गया ये शख्स पीएम मोदी से कह रहा है कि सर, मैंने कर दिया है, अब सबका ध्यान जेएनयू की तरफ है। कार्टून में कुछ ही दूर पर आग लगी हुई है और इसके इर्द-गिर्द पत्रकार खड़े हुए हैं।
@ArvindKejriwal Sir, I am a muslim and even I found this offensive #KejriwalInsultsHanuman #secularSpirit
— Zoya Ansari (@ansari_zoya_) February 16, 2016
खबरों के अनुसार केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक अंग्रेजी अखबार में छपा एक कार्टून शेयर किया है जो जेएनयू विवाद से जुड़ा है। इस कार्टून के सामने आते ही सोशल साइट पर केजरीवाल लोगों के निशाने पर आ गए और #kejriwalinsulthanuman ट्रेंड करने लगा।
केजरीवाल के इस ट्वीट पर यूजर्स उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। कई लोगों ने इसे गलत बताया है और कहा कि ये हिंदुओं का अपमान है।
.@ArvindKejriwal BJP should apologise for putting a garland on Anna but Bajrangbali is a villain. Jai Sri Kejri pic.twitter.com/yJdqeHqRTa
— Ishant Sharma (@CrimeMasterV2) February 16, 2016
केजरीवाल के इस ट्वीट पर यूजर्स उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। कई लोगों ने इसे गलत बताया है और कहा कि ये हिंदुओं का अपमान है।
@ArvindKejriwal तुम PM को अपशब्द कहो,तुम हिन्दू भगवानों का मज़ाक उड़ाओ,फिर भी खुल्ले साँड जैसे घूमो#HailDemocracy
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi
Automatically redirect in 5 sec.