
सीएम केजरीवाल ने कहा है कि वैक्सीन से डरने की कोई जरूरत नहीं है।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में जारी कोरोना संक्रमण के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सीएम केजरीवाल लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल पहुंचे। सीएम के साथ उनके माता.पिता ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई है।
डरने की कोई बात नहीं
कोरोना टीका लगवाने के बार सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। मैं सभी से अपील करता हूं कि सब लोग आगे आकर कोविड.19 की वैक्सीन लगवाएं। वैक्सीन लगवाने में डरने की कोई बात नहीं है।
1,66,16,048 लोग लगवा चुके हैं वैक्सीन
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 17,407 नए केस दर्ज हुए हैं। जबकि इसी अवधि में कोरोना संक्रमित 89 लोगों दम तोड़ दिया। वर्तमान में कोरोना वायरस मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,56,923 हो गई है। केंद्र सरकार ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है। देश में अभी तक 1,66,16,048 लोग अभी तक कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं।
Updated on:
04 Mar 2021 11:44 am
Published on:
04 Mar 2021 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
