
दिल्ली के सभी 81 टीका केंद्र पूरी तरह से तैयार।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत देशभर में कुछ देर बाद शुरू होने वाला है। देश की राजधानी में इसकी शुरुआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल से होनी है। यहां पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अस्पताल का दौरा करेंगे। एलएनजेपी अस्पताल के एमडी ने बताया कि वैक्सीन को लेकर हमारे डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी बहुत उत्साहित हैं। हम वैक्सीनेशन कार्यक्रम का संचालन प्रभावी तरीके से करेंगे।
पीएम के संसदीय क्षेत्र में भी टीकाकरण की तैयारी
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने का सभी को इंतजार है। वैक्सीनेशन के लिए कोरोना का टीका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी पहुंच गया है। वाराणसी के अस्पताल में इसकी तैयारियां चल रही हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज यहां लगभग 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। हम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 25-25 के स्लॉट में लोगों को वैक्सीन लगाएंगे। बता दें कि आज देश के 3006 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर तीन लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जाएगी।
Updated on:
16 Jan 2021 09:45 am
Published on:
16 Jan 2021 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
