scriptDelhi  में 13 जनवरी तक पहुंच जाएगी कोरोना की वैक्सीन, 89 साइट पर होगा वैक्सीनेशन – सत्येंद्र जैन | Delhi : Corona vaccine to reach on January 13, 89 vaccinations to be done on site - Satyendar Jain | Patrika News
विविध भारत

Delhi  में 13 जनवरी तक पहुंच जाएगी कोरोना की वैक्सीन, 89 साइट पर होगा वैक्सीनेशन – सत्येंद्र जैन

 

दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी।
केजरीवाल सरकार को वैक्सीन मिलने का इंतजार।

Jan 10, 2021 / 12:22 pm

Dhirendra

satyendra jain

दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण का काम 16 जनवरी से शुरू होने वाला है। इस बीच दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में 13 जनवरी तक कोरोना वैक्सीन पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले चरण में 89 साइटों पर कोरोना वैक्सीनेशन का काम होगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर दिल्ली में तैयारी पूरी हो चुकी है। अब हमें कोरोना वैक्सीन मिलने का इंतजार है।
Covid-19 : 24 घंटे में सामने आए 18,645 नए मामले, 201 की मौत

कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,23,335

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,645 नए मामले सामने आए हैं। अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,04,50,284 हो गई है। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 201 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल मौतों की संख्या 1,50,999 हो गई है। वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,23,335 है। जबकि शनिवार को इलाज के बाद 1,00,75,950 मरीज अपने घर लौट चुके हैंं।

Home / Miscellenous India / Delhi  में 13 जनवरी तक पहुंच जाएगी कोरोना की वैक्सीन, 89 साइट पर होगा वैक्सीनेशन – सत्येंद्र जैन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो