21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली चुनाव : दिव्यांगों के लिए मतदान मदद सेवा ‘1950’ जारी

दिव्यांगों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शुरू की सेवा एक ही बटन दबाने पर मिलेगी मतदान के बारे में पूरी जानकारी हिंदी और अंग्रेजी भाषा का कर सकते हैं इस्तेमाल

less than 1 minute read
Google source verification
election_commission_delhi.jpg

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा शुरू की है। इस निशुल्क सेवा का नंबर '1950' होगा। यह सेवा राज्य में पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं के लिए बेहद मददगार साबित होगी। राज्य निर्वाचन कार्यालय को ऐसा विश्वास है। राज्य निर्वाचन कार्यालय से जारी अधिकृत बयान में यह जानकारी दी गई। अधिकृत बयान के मुताबिक- "इस हेल्पलाइन में दिव्यांगों को वरीयता के आधार पर 3 नंबर बटन दबाने पर मतदान से संबंधित समस्त जानकारी पलक झपकते मिल जाएगी।"

पहले भी उपयोग में थी सेवा

ऐसा नहीं है कि '1950' हेल्पलाइन सेवा पहली बार प्रयोग में लाई जा रही है। यह सेवा पहले से उपयोग में थी। अब तक इस नंबर की सेवा पर मतदाताओं की शिकायतों का पंजीकरण होता था। उसके बाद इन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाता था। सेवा का विस्तार करते हुए अब इसे दिव्यांगजनों (मतदाताओं) की मदद के लिए शुरू कर दिया गया है।

हिंदी-अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल

जानकारी के मुताबिक-"राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी इस हेल्पलाइन नंबर पर संबंधितजन हिंदी-अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं। राज्य विधानसभा चुनाव-2020 की तैयारियों में जुटे चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी तमाम सरकारी मशीनरी को इस सेवा से दिव्यांग मतदाताओं के जागरूक होने की भी उम्मीद है।"

विस चुनाव में दिव्यांगों की अधिक भागीदारी

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह के मुताबिक- "दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 में दिव्यांग मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के मद्देनजर भी इस सेवा का विस्तार वरीयता के आधार पर किया गया है। दिव्यांगजनों को विशेष रूप से 1950 हेल्पलाइन सेवा की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए यह अनूठा कदम उठाया है।"