
सफदरजंग अस्पताल में आग लगने के बाद 50 मरीज दूसरे वार्ड में शिफ्ट।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच दिल्ली के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल से बड़ी खबर सामने आई है। ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने की सूचना है। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। उसके बाद करीब 50 मरीजों को अस्पताल के दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।
दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल
हालांकि आग की इस घटना में कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फायरकर्मियों ने मौके पेर पहुंचकर आग पर तत्काल काबू पा लिया। बता दें कि सफदरजंग अस्पताल केंद्र सरकार द्वारा संचालित है और देश की राजधानी का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल है।
दो की मौत
दूसरी तरफ दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में आज तड़के एक ट्रक के पलट जाने से दो लोगों की मौत हुई है। इस दुर्घटना में दो घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक जिस समय ये घटना हुई उस वक्त दो लोग सड़क के किनारे पटरी पर सोए हुए थे।
Updated on:
31 Mar 2021 09:57 am
Published on:
31 Mar 2021 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
