18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में कचरे का पहाड़ ढहने से 3 की मौत, मलबे में अभी भी दबे हैं कई लोग

कूड़े का पहाड़ धसने से तीन लोग की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
HGCFHJ

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में भी शुक्रवार को हुई बारिश मुसीबत बनकर आई। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में शुक्रवार दोपहर कूड़े का पहाड़ धसने से तीन लोग की मौत हो गई। इस हादसे में अभी भी कई लोगों और गाड़ियां के दबे होने की आशंका जताई जा रही हैं।


दमकल कर्मियों, डिजास्टर मैनेजमेंट और दिल्ली पुलिस की ओर से इलाके में राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कचरे के पहाड़ पर रोजना की तरह कूड़े के निस्तारण का काम चल रहा था। इसी दौरान पहाड़ का कुछ हिस्सा ढह गया। जिसकी चपेट में आने से 6 गाड़ियां नाले में गिर गईं।

इस दौरान वहां काम कर रहे कुछ लोग भी मलबे चपेट में आएं हैं। मामले की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस, डिजास्टर मैनेमेंट की टीम ने मौक पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य को शुरू किया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में अभी तक तीन लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है जबकि चार लोगों को निकाला जा चुका है।

बारिश की वजह से बचाव दल को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रारंभिक जांच में भारी बारिश को ही हादसे का कारण माना जा रहा है।

गाजीपुर में इकट्ठा किया जाता है कचरा
कचरे के निस्तारण के लिए गाजीपुर में कचरा जमा किया जाता है। कचरे की ढेर ने मौजूदा समय में पहाड़ का रूप ले लिया है जिस वजह से इसे कचरे का पहाड़ कहा जाता है।


ये भी पढ़ें

image